Close

NEBPS

उत्तर पूर्व बीपीओ संवर्धन योजना (एनईबीपीएस) ), जिसकी परिकल्पना डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत की गयी थी,का उद्देश्य उत्तर पूर्व क्षेत्र में बीपीओ / आईटीईएस परिचालन की 5000 सीटों की स्थापना को प्रोत्साहित करना है। इस योजना का बजट परिव्यय 50 करोड़ रु. है । यह योजना बुनियादी संरचना और जन शक्ति के सन्दर्भ में क्षेत्र में क्षमता निर्माण में सहायता करेगी और आईटी / आईटीईएस की अगुवाई वाली विकास की अगली लहर का आधार बनेगी।

मुख्य विशेषताएं

  • 1 लाख रु. की अधिकतम सीमा के अध्यधीन [पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) और/अथवा परिचालन व्यय] बीपीओ/आईटीईएस परिचालन पर किये व्यय का 50% प्रति सीट तक ।

निम्न के लिए विशेष प्रोत्साहन

  • महिला और विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के रोजगार के लिए
  • लक्ष्य से अधिक रोजगार सृजत करने के लिए
  • स्थानीय उद्यमी
  • प्रशिक्षण प्रोत्साहन

तीन शिफ्ट परिचालन को देखते हुए इस योजना में 15000 प्रत्यक्ष रोजगार सृजत करने की क्षमता है। यह योजना काफी अच्छी संख्या में अप्रत्यक्ष रोजगार भी सृजत कर सकता है।

अधिक जानकारी के लिए देखिये: https://nebps.stpi.in/

वापस शीर्ष पर